actor-sonu-sood-sent-help-for-chidwa
actor-sonu-sood-sent-help-for-chidwa

अभिनेता सोनू सूद ने भेजी चिड़ावा के लिए मदद

झुंझुनू, 13 मई(हि.स.)। कोरोना काल में पूरे देश के सामने एक मिसाल बनकर सामने आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा के लिए भी मदद भेजी है। सोनू सूद ने चिड़ावा नगरपालिका के पूर्व पार्षद सुरेश भूकर के जरिए चिड़ावा में अब ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे है। जो शुक्रवार शाम तक चिड़ावा पहुंच जाएंगे। उससे पहले गुरूवार को सोनू सूद ने एक वीडियो भेजा। जिसमें उन्होंने अपने मुंबई में रहने वाले दोस्त बिल्डर राकेश कोठारी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जरिए उनकी बात नगरपालिका के पूर्व पार्षद सुरेश भूकर से हुई है। वे आक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवा रहे है जो चिड़ावा के लोगों के काम आएंगे। पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने बताया कि उन्होंने खुद सोनू सूद से बातचीत की और उन्हें मदद के लिए कहा तो सोनू सूद ने तुरंत हामी भरी और कंसंट्रेटर चिड़ावा के लिए रवाना किए हैं। जिनकी संख्या 15 से 20 के लगभग है। वहीं भविष्य में और भी मदद का भरोसा दिलाया है। भूकर ने बताया कि वे खुद भी अपने स्तर पर कंसंट्रेटर को खरीद रहे है। ताकि चिड़ावा के बीमार लोगों को अधिक से अधिक मदद दिलाए जा सके। बहरहाल, सोनू सूद की मदद और उनके संदेश ने लोगों का दिल जीत लिया है। अभिनेता सोनू सूद फरवरी 2018 में कंगना रानौत की फिल्म मर्णिकणिका की शूटिंग के सिलसिले में झुंझुनू आ चुके है। वे इस दौरान अलसीसर महल में रूके थे। शूटिंग के दौरान उनका परिवार भी साथ था। उस वक्त भी उन्होंने अपने प्यार से क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं एक सामान्य व्यक्ति की तरह वे अलसीसर क्षेत्र में भी घूमे थे। उस वक्त से आज तक यहां के लोग, खासकर होटल के स्टाफ सोनू सूद को याद करता है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in