action-will-be-taken-against-those-who-enter-the-journalist39s-house-late-night-in-kota
action-will-be-taken-against-those-who-enter-the-journalist39s-house-late-night-in-kota

कोटा में पत्रकार के घर देर रात घुसने वालों पर होगी कार्रवाई

कोटा, 26 मार्च (हि.स.)। शहर में वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन के स्टेशन स्थित आवास पर 21 मार्च मध्य रात्रि को जबरन घुसकर परिवार की महिलाओं से अभद्रता करने एवं पत्रकार के पुत्र को गिरफ्तार करने के मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इस प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह बात शुक्रवार को आईजी रविदत्त गौड़ ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से कही। एकजुट हुए शहर के सभी पत्रकार- शुक्रवार को रोटरी बिनानी सभागार में वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युमन शर्मा की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक हुई जिसमें सभी ने पत्रकार सुबोध जैन के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने और उनके बेटे को धारा-107, 151 में गिरफ्तार करने पर पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। बैठक में पत्रकार प्रद्युमन शर्मा धीरज गुप्ता तेज, बद्री प्रसाद गौतम, गजेंद्र व्यास, अनिल भारद्वाज, रजत खन्ना, कयूम अली, अख्तर खान अकेला, केएल जैन, सुनील माथुर, बीएस झाला, सहित कई पत्रकारों ने पुलिस कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए उनका निलंबन करने की मांग की। पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन ने बताया कि 21 मार्च को जब वे घर पर नहीं थे और एक बच्ची के लिए ब्लड देने के लिए अस्पताल गए हुए थे, पीछे से पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंच कर महिलाओं से अभद्रता की। बेकसूर फिर भी अपराधियों जैसा सलूक- वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन ने बताया कि 40 साल के पत्रकारिता जीवन में उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। एक धार्मिक संस्थान पर ताला लगाने के विवाद में पुलिस ने बिना पडताल किये उनके घर पहुंचकर परिजनों के साथ बदसलूकी की है। किसी अपराधी की तरह उनके मकान को खंगाला गया। इन दिनों बाहर से घर आये बेटे को धारा-107, 151 में गिरफ्तार कर लिया। इस साजिश की निष्पक्ष जांच कराई जाये। बाद में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल आईजी रविदत्त गौड़ से मिला और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। आईजी ने कहा कि वे मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेंगे। पत्रकारों ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। 1 अप्रैल को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से भी पत्रकार मिलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in