acb-sent-bribery-agent-of-beawar-transport-department-to-jail
acb-sent-bribery-agent-of-beawar-transport-department-to-jail

ब्यावर परिवहन विभाग के रिश्वतखोर एजेंट को एसीबी ने भेजा जेल

अजमेर, 09 मार्च(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय के न्यायाधीश ने मंगलवार को ब्यावर जिला परिवहन विभाग के घूसखोर एजेंट कैलाश चंद्र कुमावत को जेल भेजने के आदेश दिए। सोमवार को एसीबी अजमेर की टीम ने एसीबी एएसपी सतनाम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जिला परिवहन कार्यालय के एजेंट कैलाश चंद कुमावत को 6000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। ब्यावर निवासी परिवादी कमल कुमार द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि एजेंट कैलाश चंद्र कुमावत ने गाड़ी ट्रांसफर और रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली आरटीओ फीस और खुद के कमीशन के अलावा 6000 रुपये की अतिरिक्त डिमांड की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को परिवादी के जरिए रिश्वत राशि आरोपित को दिलवाई और जैसे ही आरोपी कैलाश चंद ने रिश्वत राशि ली उसे धर दबोचा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in