a-fire-broke-out-after-a-trailer-and-a-tanker-collision-the-tanker-driver-and-the-burner-burnt-alive
a-fire-broke-out-after-a-trailer-and-a-tanker-collision-the-tanker-driver-and-the-burner-burnt-alive

ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत के बाद लगी आग, टैंकर चालक और खलासी जिंदा जले

बाड़मेर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले के आरजीटी थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर शुक्रवार देर रात ट्रेलर और टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि टैंकर में सवार दो व्यक्ति चालक और खलासी जिंदा जल गए। ट्रेलर में सवार दो लोग गंभीर घायल हैं। दोनों का गुड़ामालानी में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मेगा हाईवे पर कई घंटों से जाम है। घटना की सूचना मिलते ही आरजीटी पुलिस थाना मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही 2 फायर ब्रिगेड बालोतरा से, 1 फायर ब्रिगेड रागेश्वरी से पहुंची। तब तक टैंकर जल कर राख हो चुका था। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं, घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस सब इंस्पेक्टर चनणाराम कुमावत ने बताया कि भिड़ंत से टैंकर और ट्रेलर के इंजन में आग लग गई। टैंकर गुजरात से आ रहा था, जिसमें कच्चा तेल भरा हुआ था। कच्चे तेल के कारण आग बढ़ती गई और पूरे टैंकर में फैल गई। ट्रेलर पंजाब से आ रहा था, जिसमे सफेद मिट्टी भरी हुई थी। ट्रेलर और टैंकर में आग लगने के बाद मेगा हाईवे पर जाम लग गया। आग में टैंकर जल कर राख हो गया। वहीं, ट्रेलर में मिट्टी भरी होने के कारण आग ज्यादा नहीं लगी। फायर ब्रिगेड और पास के हैंडपंप की मदद से आग बुझाई गई। मशक्कत के बाद मेगा हाईवे पर लगा जाम खुल पाया। पुलिस ने टोल कंपनी वालों की मदद से हादसे में खाक हुए टैंकर और ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in