90-bed-kovid-hospital-for-army-personnel
90-bed-kovid-hospital-for-army-personnel

आर्मी जवानों के लिए 90 बेड का कोविड अस्पताल

बीकानेर, 14 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बेकाबू हालात होने के बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां की पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में सेना के जवानों के लिए 90 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की संभावनाएं भी उन्होंने तलाशीं। इस दौरान मंत्री मेघवाल के साथ मेजर गुरप्रीत सिंह, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही भी थे। मेघवाल के अनुसार बीकानेर में कोरोना मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं, अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढाने की कवायद तेज करने के लिए ही वे यहां आए हैं। डॉ. सिरोही ने बताया कि पीबीएम के ईएनटी (नाक, कान व गला विभाग) परिसर में सेना के जवानों के लिए 90 बेड का कोविड अस्पताल बनाने को लेकर आज मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बातचीत की। इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in