9-units-of-plasma-stored-18-patients-will-get-new-life
9-units-of-plasma-stored-18-patients-will-get-new-life

9 यूनिट प्लाज्मा संग्रहित, 18 मरीजों को मिलेगा नवजीवन

जोधपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान गम्भीर मरीज़ों के लिए ब्लड बैंक स्टॉक में रेडी प्लाज़्मा उपलब्ध रहे इस प्रयोजन हेतु जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जेबीडी समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इसी कड़ी में समूह के साथियों सहित एमडीएम अस्पताल में उपस्थिति देकर लघु प्लाज़्मा डोनेशन शिविर आयोजित करवाया जिसमें छह रक्तदाताओं विजय वैष्णव, यशोवर्धन राठौड़, डॉ. झूमर छलिया, मनीष सिसोदिया, विवेक कुमार, जयप्रकाश, विपिन कंसारा, विनय तंवर एवं जितेन्द्र कुमार ने प्लाज़्मा डोनेट किया। प्लाज़्मा दान के लिए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने हेतु समूह के ललित चौहान, विनोद आचार्य, नरेन्द्र राठौड़, प्रवीण गौड़, जितेन्द्र व्यास आदि ने भूमिका निभाई। प्लाज़्मा डोनेशन का प्रोसेस करने में विभागाध्यक्ष डॉ जीसी मीणा, लैब टैक्नीशियन मोहम्मद तौसीफ, निर्मल राव, सुशील हर्ष, राजेन्द्र चौधरी एवं अभिषेक टाक ने सहयोग किया। जोधपुर ब्लड डोनर्स के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना से जंग जीते हुए 28 दिन हो चुके हों और 3 महीने से ज़्यादा ना हुए हों अथवा जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाए 14 दिन हो चुके हों ऐसे सभी व्यक्ति कोरोना पीडि़त मानवता सेवार्थ अपना प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए मोबाइल नम्बर 9571002000 पर व्हॉट्सअप अथवा कॉल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in