9-and-a-half-feet-high-statue-of-maharana-pratap-unveiled
9-and-a-half-feet-high-statue-of-maharana-pratap-unveiled

महाराणा प्रताप की साढ़े नौ फीट ऊंची मूर्ति का हुआ अनावरण

झालावाड़, 13 जून (हि.स.)। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शहर के शुभम होम्स कॉलोनी में महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार आकर्षक साढ़े नौ फीट की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि गाड़िया लुहार परिवार व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया। महाराणा प्रताप चेतक की यह मूर्ति झालावाड़ शहर की प्रथम प्रतिमा है। कार्यक्रम सर्वप्रथम पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद गाड़िया लोहार के पांच परिवारों ने अपने बच्चों सहित मूर्ति का अनावरण किया। पार्षद नरेंद्र सिंह राजावत ने अपनी टीम की ओर से इन परिवारों का तिलक लगाकर माला पहनाकर सभी का सम्मान कर सभी का शाल व महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। शहर में वार्ड संख्या 29 में शुभम होम्स कॉलोनी में बेसमेट का निर्माण करा यह मूर्ति स्थापित की। महाराणा प्रताप की जयंती पर मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम हुआ। वार्ड 29 से पार्षद नरेंद्रसिंह राजावत और उनके साथ 35 लोगों की टीम ने आपस में सहयोग कर यह मूर्ति तैयार कराई है। दरअसल, महाराणा प्रताप पूरे देश में शौर्य के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में झालावाड़ शहर में कोई मूर्ति नहीं है। इस अवसर पर हिन्दू संगठनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। गाड़िया लोहार परिवारों का सम्मान का पहला अवसर है यह पहला अवसर है जब महाराणा प्रताप की सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गाड़िया लोहार परिवारों को मूर्ति अनावरण का अवसर मिला है। अनावरण कार्यक्रम में आए गड़िया लोहार परिवार के सदस्य हीरालाल ने बताया कि आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है उनके हाथों से अनावरण कराने का यह पहला अवसर झालावाड़ में मिला है हीरालाल ने तो यहां तक कह दिया कि पूरे राजस्थान में ही उनको सम्मान देने का यह पहला आयोजन है। ग्लास व फाइबर से निर्मित महाराणा प्रताप की मूर्ति जयपुर में बनवाई गई है। इसका निर्माण फाइबर और ग्लास से हुआ है। इसके चलते यह मूर्ति काफी आकर्षक है। शहर के वार्ड संख्या 29 में अनंग कुमार जैन स्मृति भवन के नजदीक पार्क तो है, लेकिन वह सालों से उपेक्षित ही था। अब मूर्ति का अनावरण होने के बाद यहां पार्क का विकास भी होगा। हिन्दुस्थान समाचार/वसीम खान/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in