66 दावों का निस्तारण, 100 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन
66 दावों का निस्तारण, 100 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन

66 दावों का निस्तारण, 100 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन

जोधपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक बॉर कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सैयद शाहिद हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे न्यासी समिति के सदस्य सुशील कुमार शर्मा एवं कपिल प्रकाश माथुर के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य जीडी बंसल एवं बलजिंदर सिंह सांधु उपस्थित थे। अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में 34 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को 95 लाख 83 हजार रूपए, बीमारी दावों में 30 अधिवक्ताओं को 15 लाख 59 हजार रूपए एवं सेवानिवृति पर 2 अधिवक्ताओं को छह लाख 71 हजार रूपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की। इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 66 दावों का निस्तारण कर कुल एक करोड अठारह लाख तेरह हजार रुपए स्वीकृत किए गए। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक भी आज इन्द्रराज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पंजीयन समिति के सदस्य सचिन आचार्य भी बैठक में उपस्थित थे। पंजीयन समिति द्वारा करीब 100 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in