40-new-oxygen-concentrators-found-in-collaboration-with-union-minister-meghwal
40-new-oxygen-concentrators-found-in-collaboration-with-union-minister-meghwal

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के सहयोग से मिले उच्च स्तर के 40 नए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

बीकानेर, 22 मई (हि.स.)। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग और प्रेरणा से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में 25 लाख की लागत से उच्च स्तर के 40 नए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की गयी है। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ इन 40 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही को सुपुर्द किया। मेघवाल ने बताया कि उच्च क्वालिटी के ये कन्सन्ट्रेटर महेन्द्रा सस्टीन और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड) भारत सरकार के उपक्रम के सीएसआर फंड से उपलब्ध करवाए गए है। ये कन्सन्ट्रेटर 1 लीटर से 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं और इन्हें कहीं भी सिगंल फेज बिजली से लगातार चलाया जा सकता है। इन कन्सन्ट्रेटर की सहायता से ऐसे मरीज जिनको 5 लीटर प्रति मिनट तक की ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी उनके लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का सहज सुलभ स्त्रोत होगा। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक को सुपुर्द करते समय मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, अरुण जैन, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, दिनेश महात्मा, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल, वेद व्यास सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in