39895-mmt-of-oil-and-14337-bcm-of-gas-reserves-available-in-jaisalmer-and-barmer
39895-mmt-of-oil-and-14337-bcm-of-gas-reserves-available-in-jaisalmer-and-barmer

जैसलमेर व बाड़मेर में तेल के 398.95 एमएमटी व गैस के 143.37 बीसीएम भंडार उपलब्ध

जयपुर, 11 मार्च (हि. स.)। राज्य के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में 1 अप्रैल 2020 की स्थिति के अनुसार तेल व संघनक के 398.95 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) व गैस के 143.37 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) भंडार उपलब्ध हैं। तेल व संघनक के अंतिम सत्यापित भंडार 117.88 मिलियन मिट्रिक टन (एमएमटी) व गैस के अंतिम सत्यापित भंडार 75 .78 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है। यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में सांसद राजेंद्र गहलोत द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी गई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर ब्लॉक में तेल के 13.18 मिलियन मीट्रिक टन तथा गैस के 112.42 बिलियन क्यूबिक मीटर एवं बाड़मेर में 385.77 मिलियन मीट्रिक टन तथा 30.95 बिलियन क्यूबिक मीटर भंडार उपलब्ध है। इसमें से तेल व संघनक के अंतिम सत्यापित भंडार जैसलमेर में 0.68 व बाड़मेर में 117.2 मिलियन मीट्रिक टन तथा गैस के जैसलमेर में 61.35 व बाड़मेर में 14.43 बिलियन क्यूबिक मीटर अंतिम सत्यापित भंडार है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा तेल व गैस के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई नीतिगत पहल की गई हैं। इनमें हाइड्रोकार्बन खोज की प्रक्रिया के मुद्रीकरण के लिए प्रोडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रेक्ट के तहत छूट व विस्तार एवं स्पष्टीकरण की नीति, नई घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण गाइडलाइन-2014, हाइड्रोजन खोज व लाइसेंसिंग नीति, कोल बेड मीथेन के त्वरित मुद्रीकरण की नीति, प्रोडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रेक्ट के विस्तार की नीति, राष्ट्रीय डाटा कोष का गठन, हाइड्रोकार्बन संसाधनों का पुनर्मूल्यांकन आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार ने फरवरी 2019 में अन्वेषण गतिविधियों को बढ़ाने, सेडिमेंट्री बेसिनों के अनावंटित क्षेत्रों में घरेलू व विदेशी निवेश को आकर्षित करने और वर्तमान क्षेत्रों से तेल व गैस के घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए अनेक सुधार स्वीकृत किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in