Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले 336 RAS अधिकारियों का तबादला, 120 SDM भी बदले

Rajasthan News: जिलों और उपखंड स्तर पर सरकारी प्लानिंग के हिसाब से फील्ड के अधिकारी लगाए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार 120 एसडीओ को इधर उधर किया गया है।
Rajasthan News
Rajasthan News

जयपुर, हि.स.। राजस्थान में इस साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने आईएएस-आईपीएस के बाद देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 336 आरएएस काे भी बदल दिया। राज्य में रिटर्निंग अधिकारी के करीब 90 पद खाली थे, तबादलों से उन्हें भरने का प्रयास किया गया है। तबादले जनप्रतिनिधियों की राय के आधार पर किए गए है।

120 एसडीओ को किया गया इधर उधर

जिलों और उपखंड स्तर पर सरकारी प्लानिंग के हिसाब से फील्ड के अधिकारी लगाए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार 120 एसडीएम को इधर उधर किया गया है। सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी और 336 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। तबादला सूची में भानु प्रकाश एटूरू शासन सचिव गृह, वी सरवण कुमार को आय़ुक्त विभागीय जांच और उर्मिला राजोरिया को संभागीय आय़ुक्त बीकानेर लगाया गया हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in