राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

Rajasthan Board Exam: बोर्ड ने राज्य में 6 हजार 081 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इस साल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

अजमेर, एजेंसी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं-बारहवीं, प्रवेशिका के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने राज्य में 6 हजार 081 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इस साल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) की बैठक में उड़न दस्तों में निष्पक्ष और ईमानदार कार्मिकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उड़नदस्तों को जिले के अन्दरूनी और दूरदराज के हिस्सों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरीक्षण करना होगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एकल और नोडल परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in