जिले में नियुक्त होंगे 20 कोविड हैल्थ कंसलटेंट व 659 कोविड स्वास्थ्य सहायक

20-kovid-health-consultants-and-659-kovid-health-assistants-will-be-appointed-in-the-district
20-kovid-health-consultants-and-659-kovid-health-assistants-will-be-appointed-in-the-district

डूंगरपुर, 20 मई (हि.स.)। चिकित्सा विभाग में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी जोरों पर हो रही है। जिसके लिए ग्राम पंचायत व वार्ड सहित पीएचसी, सीएचसी तक कोविड हैल्थ सहायक नियुक्त किये जायेंगे। इसके लिए योग्यता नर्स ग्रेड द्वितीय, जीएनएम और राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण को रखा गया है। जिले में एमबीबीएस योग्यता धारी 20 कोविड हैल्थ कंसलटेंट भी रखे जाएंगे व 659 कोविड हैल्थ सहायक जो की ग्राम पंचायत पर 1, पीएचसी पर 2, सीएचसी पर 3 और शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में 2 नियुक्त होंगे। नागरिक सुरक्षा विभाग जिले में इन स्वयंसेवकों का चयन कर मनोनीत करेगा। यह नियुक्तियां 31 जुलाई तक करनी होगी। साथ ही 45 लैब टेक्नीशियन को भी लगाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपीन मीणा ने बताया कि कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट की सेवाएं कोविड कन्सलटेन्ट सेंटर तथा घर-घर सर्वे कार्य को गति देने तथा पर्यवेक्षण के लिए ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड हैल्थ सहायक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक, पीएचसी पर दो और सीएचसी पर तीन कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियोजित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति वार्ड दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन मॉनीटर और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायको का नियोजन संबंधित सीएचसी या पीएचसी एवं ग्राम पंचायतों में व जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति की गंभीरता के आधार पर किया जाएगा। डॉ. मीणा ने बताया कि कोविड हैल्थ कंसलटेंट, कोविड हैल्थ सहायक व लैब टेक्नीशिय सभी पदो पर चयन 25 मई 2021 को वोक-इन-इंटरव्यू स्वास्थ्य भवन डूंगरपुर मे होगा। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ प्रातः 10 बजे उपस्थित हो जाये। आवेदक को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ये काम करेंगे- कंसलटेंट की सेवाएं कोविड कंसलटेंशन सेंटर पर और घर-घर सर्वे में ली जाएगी। कंसलटेंट व सहायक संबंधित ग्राम पंचायत में घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरूक करेंगे। चिन्हित मरीजों को दवा वितरण, संक्रमण की रोकथाम संबंधी कार्य करेंगे। इन्हें 1 से 2 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मनोनयन के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समितियां बनाई गई है, जिनमें सीएमएचओ, सदस्य सचिव और डिप्टी सीएमएचओ सदस्य होंगे। इन्हें मिलेगी प्राथमिकता : कंसल्टेंट की नियुक्ति में पीजीए, एमडी मेडिसिन एवं एमडी एनएस्थीसिया वालों को प्राथमिकता, शेष अभ्यर्थियों में से एमबीबीएस के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी। किसी जिले में अभ्यर्थी कम होने पर अन्य जिले के अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर चयन होगा। कंसलटेंट को 39 हजार 300 और सहायक को 7 हजार 900 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in