11-shops-seized-on-violation-of-guidelines-of-public-discipline-fortnight
11-shops-seized-on-violation-of-guidelines-of-public-discipline-fortnight

जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सीज

जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार और नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने गुरुवार को शहर परकोटे के भीतर क्षेत्र का रूट मार्च किया और नियम विरुद्ध खुलने वाली 11 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई, वहीं गाइडलाइन की अवहेलना करने पर चालान भी काटे गए। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जन आंदोलन पखवाड़ा शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों का जीवन बचाने के साथ ही आजीविका को भी बचाना है। ऐसे में हम सभी को अनुशासित रहकर राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी। यादव ने बताया कि गुरुवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया गया। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि अधिकांश जगहों पर निर्धारित गाइडलाइन की पालना की जा रही है लेकिन कुछ लोगों द्वारा गाइडलाइन की अवहेलना भी हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। तोमर ने बताया कि गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर जॉइंट इंफोर्समेंट टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। इन प्रतिष्ठानों को किया सीज नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि गुरुवार को जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर में एसीपी शिवनारायण चौधरी और रवि खन्ना के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कंदोई बाजार स्थित राजघराना टेक्सटाइल, त्रिपोलिया बाजार स्थित एमजी टेक्सटाइल, मानजी का हत्था स्थित कुंदनमल पुखराज जैन, त्रिपोलिया गोविंदा बावड़ी स्थित एमएल सिलेक्शन, साइकिल मार्केट स्थित विनायक टेक्सटाइल, घांचा बाजार घंटाघर स्थित सुल्तान चूड़ीवाला, कंदोई बाजार स्थित पाश्र्वनाथ बंधेज, उमराव मार्केट स्थित अभिनय क्रिएशन, कंदोई बाजार त्रिपोलिया स्थित जय अंबे टेक्सटाइल, मोती चौक स्थित डायमंड कार्ड एंड प्रिंटर्स, सिवांची गेट स्थित मनीष ट्रेडिंग कंपनी को सीज करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस सह प्रभारी आशीष चांवरिया की टीम मौजूद थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in