100-oxygen-concentrators-will-be-installed-in-jln-hospital
100-oxygen-concentrators-will-be-installed-in-jln-hospital

जेएलएन अस्पताल में लगेंगे 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

अजमेर, 23 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अजमेर जिला प्रशासन ने गंभीरता दर्शाते हुए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने को मंजूरी दी है। इस यंत्र की सहायता से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन बनेगी जो सीधे ही मरीज को उपयोग के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही अब तक औद्योगिक उपयोग में लिए जा रहे 1404 सिलेण्डर का अधिग्रहण कर लिया गया है। यह प्रक्रिया जारी रहेगी। अस्पताल में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से 13 नए वेंटीलेटर भी खरीदे जाएंगे। पंचशील में स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी 70 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा शुरू की जा रही है ताकि गंभीर स्थितियों में इसे भी कोविड के ईलाज के लिए उपयोग लिया जा सके। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में स्मार्ट सिटी योजना के तहत ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदे जाएंगे। अस्पताल के लिए 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदने का निर्णय लिया गया है। यह यन्त्र हवा में उपलब्ध ऑक्सीजन को खींच कर मरीजों के उपयोग के योग्य बनाएगा। इस यंत्र की खासियत यह है कि इससे प्रति मिनट 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन बनेगी जो मरीज सीधे ही उपयोग कर सकेंगे। इस योजना पर करीब एक करोड़ से अधिक लागत आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in