वंचित व्यक्ति आगामी 3 अगस्त तक करवा सकेंगे अपना पंजीयन
वंचित व्यक्ति आगामी 3 अगस्त तक करवा सकेंगे अपना पंजीयन

वंचित व्यक्ति आगामी 3 अगस्त तक करवा सकेंगे अपना पंजीयन

अजमेर, 23 जुलाई(हि.सं)। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के सर्वे से वचिंत रहे व्यक्ति पुनः होने वाले सर्वे में आगामी 3 अगस्त तक अपना नाम जुड़वा सकेंगे। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न लॉकडाउन के कारण अस्थाई रूप से बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों का सर्वे कराया गया था। इन पंजीकृत व्यक्तियों को दो माह का गेहूं व चना उपलब्ध कराया गया था। उस समय सर्वे में वचिंत रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का पुनः सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे शहरी क्षेत्र में नगर निकाय व बीएलओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप व बीएलओ के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति स्वयं भी ई-मित्र या जन आधार मोबाइल एप से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए उपभोक्ता को अपना जन आधार या आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर दर्ज कराना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) से जुडे परिवार तथा कोविड-19 में 2500 रुपये की सहायता प्राप्त करने वाले उपभोक्ता पात्र नहीं होंगे। पूर्व के सर्वे में शामिल व्यक्तियों को पुनः पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। संबंधित व्यक्ति आगामी 3 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.