bjp-state-president-dr-satish-poonia-wrote-a-letter-to-chief-minister-ashok-gehlot
bjp-state-president-dr-satish-poonia-wrote-a-letter-to-chief-minister-ashok-gehlot

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। कोरोना वैश्विक महामारी से उत्पन्न वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन एवं आयुर्वेद चिकित्सकों की लंबित भर्तियों को शीघ्रातिशीघ्र पूरी कराये जाने के संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है। डॉ. पूनियां ने गहलोत को पत्र में लिखा कि, कोविड-19 की पहली लहर में पिछले साल राज्य सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन की भर्ती निकाली थी और 45 दिन में उक्त भर्ती पूरी की जानी थी, लेकिन 11 माह बीत जाने के बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं हुई है। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, इसमें जांच (चेक-अप, टेस्ट इत्यादि) का बड़ा महत्व है, अगर यह भर्ती समय पर हो जाती तो ना केवल बेरोजगारों को रोजगार मिलता, बल्कि कोरोना की जांच में भी आसानी रहती। इसी तरह से ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती और आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती भी अटकी हुई है, ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है और आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती भी अभी तक नहीं हो सकी है। डॉ. पूनियां ने गहलोत से आग्रह किया कि, वर्तमान समय में कोरोना जांच के लिये लैब टेक्नीशियन की जरूरत है, साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में सी.टी. स्केन और एक्स-रे की आवश्यकता पड़ रही है, इसलिए आमजन हित में लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन एवं आयुर्वेद चिकित्सकों की लंबित भर्तियों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in