भाजपा द्वारा मण्डल, जिला एवं राज्य स्तर पर तैयार की जा रही है सेवा कार्यों की ई-बुक
जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर भाजपा प्रदेशभर में कोरोना काल में किये गये सेवा कार्यों का ई-बुक के रूप में संकलन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 04 जुलाई को सेवा ही संगठन है कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की भाजपा ईकाइयों को सम्बोधित करते हुए सुझाव दिये थे कि कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों का ई-बुक के रूप में जिला, मण्डल और राज्य स्तर तक संकलन करें। उन्होंने कहा था कि सेवा कार्यों की ई-बुक का राज्य की भाषा, हिन्दी और अंग्रेजी में संकलन करें, जिससे पूरे देश-दुनिया के सामने भाजपा द्वारा किये गये राहत एवं सेवा कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। उल्लेखनीय है कि डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से 04 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष प्रदेश भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्यों एवं नवाचारों का वीडियो काँफ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया था। वहीं मोदी जी ने सम्बोधन के दौरान राजस्थान भाजपा ईकाई द्वारा किये गये सेवा कार्यों एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अनुकरणीय कार्य किये हैं, जिनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं जे.पी. नड्डा ने भी राजस्थान भाजपा ईकाई द्वारा किये गये सेवा कार्यों की प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री मोदी के सेवा कार्यों की ई-बुक बनाने को लेकर दिये गये सुझाव की क्रियान्विति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जिला, मण्डल और राज्य स्तर पर ई-बुक को विकसित करने का निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में प्रदेश भाजपा ईकाई द्वारा ई-बुक तैयार करने की कार्ययोजना पर तेजी से काम चल रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 जुलाई को जिलाध्यक्षों एवं जिलों की टीमों के साथ संवाद कर भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्यों को लेकर तैयार की गई ई-बुकों की समीक्षा की। सभी जिलों की जिला स्तरीय ई-बुक तैयार हो चुकी है और प्रदेशभर के सभी मण्डलों की ई-बुक 05 अगस्त एवं राज्य ई-बुक 10 अगस्त तक तैयार हो जायेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने ई-बुक कार्य योजना के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसके संयोजक मुकेश दाधीच एवं सदस्य अशोक सैनी, अविनाश जोशी, तुषार जिंदल और विमल शर्मा है। मुकेश दाधीच ने बताया कि डॉ. सतीश पूनियां आगामी दिनों में प्रत्येक सम्भाग से दो मण्डलों एवं कुल 14 मण्डलों की ई-बुकों का प्रस्तुतीकरण देखेंगे और 05 अगस्त को प्रत्येक सम्भाग से एक जिला एवं सभी सम्भागों से 7 जिलों की ई-बुकों का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। भाजपा के सेवा कार्यों की दो फॉर्मेट में ई-पुस्तक तैयार की जा रही है, जिसमें वेब ई-बुक (यू-ट्यूब) और पीडीएफ संस्करण तैयार किये जा रहे हैं। प्रदेशभर में मण्डल, जिला एवं राज्य स्तर पर तैयार की जा रही ई-बुकों के अन्तर्गत प्रदेश भाजपा द्वारा किये गये राहत कार्यों का विवरण दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in