दिल्ली से कोरोना का प्रहार , एक दिन में 12 संक्रमित पाए गए
सीकर , 12 जून (हि.स.)। जिले में 24 नए कोरोना संक्रमितों के आगमन के साथ ही शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 218 मरीज स्वस्थ हो गए है तथा 125 अभी उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों को जोखम क्षेत्र घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को कुल संक्रमितों में 12 संक्रमित मरीज दिल्ली से आए है। उन्होंने बताया कि खण्डेला क्षेत्र के गांव झाडली के वार्ड 19 में 52 वर्षीय व्यक्ति,नीमकाथाना क्षेत्र के गांव झालरा में 12 वर्षीय बालक व 37 वर्षीय युवक और रायसिंह की ढाणी चीपलाटा में 24 वर्षीय युवक, आगडी गणेश्वर में 46 वर्षीय युवक और गुवार में 45 वर्षीय व 36 वर्षीय दो युवक , गावडी में 19 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय प्रौढ, 33 वर्षीय युवक तथा 55 वर्षीय व्यक्ति , गणेश्वर में 44 वर्षीय युवक , सीकर शहर के वार्ड 18 के श्यामपुरा रोड का 30 वर्षीय युवक , वार्ड 18 आचार्यों का मोहल्ला में 32 वर्षीय व 27 वर्षीय व वार्ड एक फतेहपुर रोड में 22 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि पिपराली ब्लॉक के राधाकिशनपुरा के वार्ड तीन में 45 वर्षीय महिला , कूदन ब्लॉक के पलथाना में 28 वर्षीय, थौरासी गांव में 30 वर्षीय युवक व 31 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है। लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड 20 में 29 वर्षीय युवक, वार्ड 21 में 52 वर्षीय व्यक्ति और 45 वर्षीय महिला तथा बीदासर गांव में 29 वर्षीय युवा कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/संदीप-hindusthansamachar.in