उदयपुर की दो पंचायत समितियों में हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
उदयपुर की दो पंचायत समितियों में हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

उदयपुर की दो पंचायत समितियों में हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

उदयपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। डूंगरपुर जिले में पिछले दिनों हुए उपद्रव के कारण स्थगित किए गए प्रथम चरण के चुनावों के बाद शनिवार को द्वितीय चरण के तहत दो पंचायत समितियों के लिए मतदान हुआ। पहले चरण में गोगुन्दा व सराड़ा के चुनाव स्थगित किए गए थे। शनिवार को झल्लारा की 29 पंचायतों में 29 सरपंच व 197 वार्डपंच तथा कुराबड़ की 26 पंचायतों में 26 सरपंच व 234 वार्ड पंच के लिए चुनाव होगा। कोरोना की चुनौती के बीच भी ग्रामीण महिला व पुरुष बड़ी संख्या में सुबह से मतदान केन्द्रों पर पहुंचते नजर आए। सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चला। ‘दो गज दूरी - मास्क जरूरी’ का ध्यान रखते हुए मतदान केन्द्रों पर निर्धारित दूरी पर गोले भी लगाए गए। बुजुर्ग महिला-पुरुष भी मतदान के प्रति उत्साहित नजर आए। कहीं कोरोना बचाव के निर्देशों दूरी भले ही नजर नहीं आई, लेकिन चेहरों पर गमछे, रुमाल और महिलाओं के घूंघट मास्क के रूप में सभी जगह नजर आए। कुराबड़ पंचायत समिति में मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ा। सुबह 9 बजे 10.07 प्रतिशत, 11 बजे 30.60 प्रतिशत, 1 बजे 47.05 प्रतिशत व अपराह्न 3 बजे तक 62.76 प्रतिशत रहा। कुराबड़ की सभी 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 82 व वार्ड पंच पद के 426 उम्मीदवार मैदान में थे। इसी तरह, झल्लारा पंचायत समिति में सुबह 9 बजे 11.55 प्रतिशत, 11 बजे 29.60 प्रतिशत, 1 बजे 49.28 प्रतिशत व अपराह्न 3 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रत्याशी का चुनाव चिह्न नहीं छपने से यहां स्थगित हुआ चुनाव -कुराबड़ ब्लॉक के बम्बोरा में मतदान दल की भारी चूक सामने आई। बताया गया यह वार्ड 7 में मतपत्र पर वार्डपंच प्रत्याशी सुंदरलाल का चुनाव चिह्न अंकित नहीं था। ऐसे में यहां भारी विरोध के बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और वार्ड 7 में चुनाव स्थगित कर दिया गया। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अब यहां 4 तारीख को सुबह 7.30 से शाम 5.30 तक मतदान होगा और 5 तारीख को उपसरपंच का चुनाव होगा। परिणाम आने शुरू -मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू हो गई और उदयपुर से शाम साढ़े छह बजे तक दो परिणाम सामने आ गए। जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के अनुसार झल्लारा पंचायत समिति की जोधपुर ग्राम पंचायत के महेन्द्र कुमार 55 वोट से जीते और कुराबड़ पंचायत समिति की भैंसड़ाखुर्द ग्राम पंचायत जगदीश गमेती 118 वोटों से जीते। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.