तलाकशुदा पति से मेल जोल बढ़ाने पर रजिंश के चलते दो भाइयों ने किया उसका मर्डर
तलाकशुदा पति से मेल जोल बढ़ाने पर रजिंश के चलते दो भाइयों ने किया उसका मर्डर

तलाकशुदा पति से मेल जोल बढ़ाने पर रजिंश के चलते दो भाइयों ने किया उसका मर्डर

लुधियाना, 03 जुलाई : (हि.स) : गांव तलवाड़ा में दूसरे पति की मौत के बाद अपने पहले तलाकशुदा पति के साथ मेल जोल बढ़ाने की रजिंश के चलते दो भाईयों ने सौतेले बाप गुरमेल सिंह को मौत के घाट उतार दिया। मरने वाला गुरमेल सिंह गांव तलवाड़ा के गुरूद्वारा साहिब में ग्रंथी था। वीरवार को हुई वारदात के बाद पता चलने पर थाना पीएयू की पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति की बहन धर्मजीत कौर के बयान पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी जसप्रीत सिंह व जसदीप सिंह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस को दिए बयान में धर्मजीत कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों की मां शिंदर कौर की शादी उसके भाई गुरमेल सिंह के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद दोनों का विवाद रहने लगा और उनका करीब 3 साल के बाद तलाक हो गया। जिस पर सिंदर कौर ने थरीके गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से शादी कर ली। शादी के कुछ समय के बाद उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपी उसके ही बेटे है। शिंदर कौर ने करीब 8 साल के बाद उसके भाई से दोबारा संबंध बनाने शुरू कर दिए तो दोनों आरोपियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कई बार इस बात को लेकर उन्होंने उसके भाई को धमकी भी दी। कुछ दिन पहले दोनों भाई उसके भाई के घर गए और उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वारदात के बाद उसके भाई ने फोन पर उसे सूचित किया। जिसे इलाज के लिए अस्प्ताल भर्ती करवाया गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश गौतम/नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in