veterinary-university-teachers-protest-against-the-reduction-of-non-practice-allowance
veterinary-university-teachers-protest-against-the-reduction-of-non-practice-allowance

वैटनरी यूनिर्वसिटी के टीचरों ने नान-प्रैक्टिस भत्ता घटाने के विरोध में किया प्रदर्शन

लुधियाना, BH जून (हि.स.) । गुरू अंगद देव वैटनरी एंड एनीमल साईसज यूनिर्वसिटी के अध्यापक संगठन ने पंजाब वैटनरी एंड मेडीकल संगठन के आहवान पर पंजाब के 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में यूनिर्वसिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। के चलते यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान अध्यापकों ने नान-प्रैक्टिस भत्ता कम करने के मुलाजिम विरोधी फैसले की निंदा की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से वैटनरी, मेडीकल व दूसरे डाक्टरों के भत्ते को कम व बेसिक वेतन ढांचे से अलग करना बहुत गलत कार्रवाई है, उन्होंने यह भत्ता 25 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत करने के संबंध में सख्त विरोध किया। उन्होंने इससे कर्मचारियों के पैशनरी लाभ को बहुत नुकसान होगा। कोरोना महामारी के दौरान जब डाक्टरों की तरफ से पूरी तरह से अपनी सेवा निभाई गई है उस समय सरकार का यह व्यवहार बहुत गलत है। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सूझ से काम ले और यह फैसला वापस न लिया गया तो इन सिफारशों के विरोध में डाक्टरी सेवाएं व टीचिंग का काम रोक दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in