veterinary-university-has-increased-the-services-with-the-establishment-of-multi-specialty-hospital-vice-chancellor
veterinary-university-has-increased-the-services-with-the-establishment-of-multi-specialty-hospital-vice-chancellor

वैटनरी यूनिर्वसिटी ने मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से सेवाओं में की बढ़ोत्तरी : वाइस चांसलर

-62 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आधुनिक केन्द्र लुधियाना, 05 मई (हि.स.) । पंजाब सरकार के सहयोग से पंजाब के अलग अलग इलाकों में पशु पालन संबंधी सेवाओं को सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए मल्टी-स्पेशलिटी वेटनरी अस्पतालों की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में गुरु अगंद देव वेटनरी एंड एनीमल सांइसेज यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर डाक्टर इंदरजीत सिंह ने गांव सप्पावाली में मल्टी स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल एंड क्षेत्रीय अनुसंधान व प्रशिक्षण केन्द्र की इमारत के निर्माण के लिए भूमि पूजन में भाग लिया। इस मौके पर वाइस चांसलर के साथ निर्देशक डाक्टर सत्यावान रामपाल के अलावा पंचायत सदस्य व पशु पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डाक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि इस केन्द्र की स्थापना से बार्डर के इलाकों को बहुत विकसित पशु उपचार सुविधाएं व सेवाएं मिलेगी। इस केन्द्र में इस इलाके की जरूरतों संबंधी अनुसंधान किया जाएगा ताकि किसानों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। निदेशक डाक्टर सत्यावान ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए पंजाब सरकार व भूमि देने के लिए पंचायत का धन्यवाद किया। करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस केन्द्र में अस्प्ताल की सेवाओं के अलावा डेयरी, सुअर, बकरी व मछली फार्म भी स्थापित किए जाएगें, जहां किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। केन्द्र के नोडल अफसर डाक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस केन्द्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी से इलाज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in