to-save-breath-the-environment-will-have-to-be-kept-green-the-lack-of-oxygen-will-be-complete
to-save-breath-the-environment-will-have-to-be-kept-green-the-lack-of-oxygen-will-be-complete

सांसे बचाने के लिए पर्यावरण को रखना होगा हरा भरा, ऑक्सीजन की कमी होगी पूरी

लुधियाना, 11 जून (हि.स.)। कोरोनाकाल के इस दौर में भारी संख्या में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। एक समय ऐसा आया था कि जब ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों ने अपनी जिंदगी गवांनी पड़ी थी। ऐसे हालातों में हमें पेड़ों की महत्वता का पता चलता है क्योंकि पेड़ों से हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पेड़ों की संख्या को बढ़ाने के लिए शहर की प्रसिद्ध समाज सेवीका सोनिया छाबड़ा ने शुक्रवार को अपने फ्रेंड्स के साथ एक गेट टु गेदर किया जिसमें सब ने मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि सांसे बचाने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा रखना बहुत जरूरी है। गो ग्रीन का संदेश देते हुए सभी को पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर सोनिया छाबड़ा ने कहा की कोरोना का समय चल रहा है । जिसमें सांसो को बचाने के लिए ऑक्सीजन की बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं। सोनिया ने कहा कि हम इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाते जाएंगे तथा शहर के विभिन्न इलाकों में भी पौधे लगाएंगे तथा दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। पौधों से हमें जहां ऑक्सीजन मिलती है, वही इससे वातावरण भी शुद्ध होता है तथा हमें ताजी तथा साफ-सुथरी हवा मिलती है , जो हमें सांसे बचाने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे आसपास का हवा और पानी स्वच्छ रहेगा, तो इससे कई तरह की बीमारियों का भी खात्मा होता है। इसलिए लोगों को ऐसे कामों के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। अपने शहर को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए हर एक को प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर मंजू सेठी, मनजीत, डिंपी, तन्वी , दिव्या, सारिका, पम्मी , रीमा अरोड़ा , सोनिया चुघ आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in