scholarship-scam-proved-that-captain-amarinder-singh-and-his-government-are-anti-dalit---raghav-chadha
scholarship-scam-proved-that-captain-amarinder-singh-and-his-government-are-anti-dalit---raghav-chadha

स्कॉलरशिप घोटाला से सिद्ध हुआ कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनकी सरकार दलित विरोधी है -राघव चढ्ढा

लुधियाना, 18 जून (हि.स.) । आम आदमी पार्टी पंजाब मामलों के सह इंचार्ज और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि जब तक दलित वर्ग के दो लाख विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी नहीं किये जाते तब तक आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। राघव चड्ढा शुक्रवार को जालंधर बाईपास में दलित वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (वजीफा) राशी में कांग्रेस सरकार की ओर से किये घोटाले के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे विधायक और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा को समर्थन देने के लिए पहुंचे। इस मौके पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल, एससी विंग के प्रदेश उप प्रधान जीवन सिंह संगोवाल, सीनियर नेता सुरिन्दर फरिश्ता, प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह मोही समेत अनेकों नेता मौजूद थे। राघव चड्ढा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दलित वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार द्वारा दलित बच्चों का पैसा खुर्द-बुर्द करने से सिद्ध हुआ है कि यह सरकार दलित विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मांग है कि पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और समाज भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ एस.सी एस.टी एक्ट अधीन केस दर्ज किया जाये, क्योंकि यह दोनों मंत्री दलित वर्ग के विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद करने के लिए मूलभूत तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जहां वजीफा राशी में घोटाला किया है वहीं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीन और फतेह किट खरीद में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in