renowned-punjabi-artist-satish-kaul-received-a-huge-tribute
renowned-punjabi-artist-satish-kaul-received-a-huge-tribute

विख्यात पंजाबी कलाकार सतीश कौल का हुआ अतिंत सस्कार

मुख्यमंत्री की तरफ से चेयरमैन टिक्का ने अर्पित की शाल लुधियाना, 11 अप्रैल (हि.स) विख्यात पंजाबी कलाकार सतीश कौल 76 का गत दिनों लुधियाना के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया था, जिनका रविवार को स्थानीय माडल टाऊन एक्सटैंशन श्मशान घाट में अतिंम सस्कार किया गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पी.एम.आई.डी.बी के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का ने इस महान कलाकार के शव पर शाल अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। टिक्का ने सतीश कौल को एक उच्चकोटि के कलाकार बताया, जिन्होंने सिनेमा, कला व सभयाचार के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सतीश कौल को पंजाब, पंजाबी व पंजाबीयत का प्रमुख होने के नाते पंजाबी सिनेमा को लोगों में मशहूर बनाने के लिए उनकी तरफ से पाए गए विशाल योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार/ नरेंदर जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in