
चंडीगढ़,एजेंसी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फिर नोटिस भेजकर 21 अप्रैल को तलब किया है। यह नोटिस सोमवार देरशाम भेजा गया है। इससे पहले 14 अप्रैल को मोहाली में विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी चन्नी से करीब सात घंटे तक पूछताछ कर चुके हैं।
चन्नी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप
चन्नी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने तथा एक प्रोजेक्ट की धनराशि बेटे की शादी में खर्च करने का आरोप है। ब्यूरो इस संबंध में मिली एक शिकायत की जांच कर रहा है। चन्नी ने कहा कि वह विजिलेंस के सामने पेश होंगे। जांच में पूरा सहयोग करेंगे।