तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 28 करोड़ की हेरोइन बरामद

तीनों आरोपितों से 4 किलो हेरोइन की खेप मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपए है।
तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 28 करोड़ की हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो हेरोइन बरामद की है।

4 किलो हेरोइन की खेप बरामद
जानकारी के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस को सीमा पार से हेरोइन की खेप आने और तस्करों द्वारा उसे हासिल किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद लोपोके एरिया में स्पेशल नाके लगाए गए। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन संदिग्धों कक्कड़ निवासी गुरदेव सिंह, बच्चीविंड निवासी गुरलाल सिंह और गांव मोदे निवासी जतिंदर सिंह को रोका गया। जांच में तीनों आरोपितों से 4 किलो हेरोइन की खेप मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपए है।

पाकिस्तान से आई थी खेप
पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए तीनों आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। यह खेप पाकिस्तान से लाई गई है और तीनों तस्कर इसे सरहद से उठा कर आगे डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in