police-public-foundation-cmc-will-set-up-50-bad-kovid-center
police-public-foundation-cmc-will-set-up-50-bad-kovid-center

पुलिस पब्लिक फांउडेशन सीएमसी तैयार करेगी 50 बैड का कोविड सेंटर

--पुलिस कमिशनर ने मैंनेजमैंट को दिया 30 लाख रुपए का चैक लुधियाना, 13 मई ( हि.स.)। पुलिस पब्लिक फांउडेशन की तरफ से कोविड के खिलाफ चल रही जंग के चलते जल्द ही सीएमसी में कोविड वार्ड की शुरूआत की जाएगी। वार्ड की शुरूआत के लिए पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल की तरफ से सीएमसी मैनेजमैट को 30 लाख रुपए का चैक भी दिया गया। पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए एडीजीपी इंफोर्समैंट आर.एन.ढोके ने लुधियाना मे अपनी तैनाती के दौरान यह फांउडेशन गठित की थी। आर.एन.ढोके, एडीजीपी इस फांउडेशन के प्रेजीडेट, पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल, डीसीपी जे.एलनचेयियन व डीसीपी अश्वनी कपूर, नीरज सतिजा सीनियर वाईस प्रेजींडेट, एस.सी.रल्हन ( प्रेजीडेंट एफआईएफआई) , एस.एस. भोगल ( पूर्व प्रधान सीआईआई) , राहुल अहूजा ( चेयरमैन सीटी पंजाब ) , मृदुला जैन, समिरा बैक्टर, राधिका जेतवानी इस फांउडेशन के सदस्य है। नीरज सतीजा ने बताया कि फांउडेशन की तरफ से कोरोना के चलते इस मुश्किल दौर में सीएससी अस्प्ताल में 50 बैडों वाला कोविड वार्ड बनाया जाएगा। जिसको पुलिस पब्लिक फाऊडेशन वार्ड का नाम दिया जाएगा। इस वार्ड के लिए बैड, मेडिकल उपकरण के अलावा अन्य सामान भी फाऊडेशन की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वार्ड को अच्छे ढंग से चलाया जा सके। इसके अलावा इस वार्ड में जरूरतमंद लोगों के लिए 10 बैड भी रिर्जव रखे जाएगें। इन मरीजों से केवल दवाइयों के पैसे ही चार्ज किए जाएगें। इसके लिए सीएमसी को सामान मुहैया करवाने के लिए 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। जिसके चलते पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल की तरफ से सीएमसी प्रबंधक कमेटी को 30 लाख रुपए का चैक भी दिया गया। फांउडेशन के सदस्यों ने बताया कि आने वाले 10 दिनों में वार्ड को चालू करने का उद्देश्य रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुमार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in