nine-people-of-mota-and-bains-gang-arrested-due-to-gang-war
nine-people-of-mota-and-bains-gang-arrested-due-to-gang-war

गैंगवार के चलते मोटा व बैंस गैंग के नौ लोग गिरफ्तार

-जेल में बंद गैगस्टरों समेत 24 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लुधियाना, 06 जून (हि.स.)। अपना वर्चस्व कायम करने के लिए जेल में बंद गैगस्टर अंदर से ही अपने करिंदों को कहकर एक दूसरे के गैंग पर हमलें करवा रहे हैं। इसके चलते 3 व 4 जून को अलग-अलग स्थानों पर जेल में बंद गैंगस्टर शुभम अरोड़ा उर्फ शुभम मोटा और रिश्व व दूसरे गैंग के पुनीत बैंस के ग्रुपों की आपस में भिड़ंत हुई। इस दौरान दोनों ग्रुपों के लोगों ने कई जगह पर तोड़फोड़ की और राहगीरों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। जिस पर पुलिस कमिशनर लुधियाना राकेश अग्रवाल के निदेशों पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने दोनों गैगों के 24 से अधिक लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों गैंगों के 09 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद दोनों ग्रुप एक दूसरे पर हमला करने की तैयारी कर रहे है। 3 जून को दोनों ग्रुपों के लोगों ने अपने अपने वाहनों पर सवार होकर तेजधार हथियारों से लैस होकर इलाके में आए , जहां पर दूसरे पुनीत गैंग के लोग पहले ही तेजधार हथियारों से लैस थे। दोनों ग्रुपों ने एक दूसरे पर जान लेवा हमले करते हुए इलाके में दहशत फैला दी और कई राहगीरों की गाडियों को नुकसान पहुंचाया। इस भिंडत के चलते 4 जून को फिर रात को शुभम ग्रुप के राजवीर सिंह व उसके दोस्त मोहित जैन पर बैंस गैंग के विशाल गिल ने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों समेत हमला कर दिया। इस संबध में थाना डिवीजन नंबर 3 में मामला दर्ज किया गया है। 6 अलग-अलग टीमें गठित पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि ज्वाइंट कमिशनर दीपक पारिक व डाक्टर प्रज्ञा जैन एडीसीपी 1 की अगुवाई में 6 टीमें इस मामलें को लेकर गठित की गई थी , जिन्होंने थाना डिवीजन नंबर 1,2,3,4 व बस्ती जोधेवाल के इलाकों में हुई इन गैगों की भिड़त की सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियां हासिल कर अलग अलग स्थानों पर रेड की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पुनीत बैंस के प्रिंस, रणजीत कुमार, पकंज कुमार, नीरज कुमार , पीयूष कुमार, रोहित कुमार को गिरफ्तार कर उनसे तेजधार हथियार बरामद किए है, जब कि विशाल गिल, अजू व आकाश सोनी की तलाश में रेड की जा रही है। जब कि शुभम मोटा ग्रुप के तीन अंडर ऐज को गिरफ्तार कर ज्वनाइल जेल में भेज दिया गया है और पारस, राजा, बजाज , हर्ष, मनी लैंरेंस व 15-18 अज्ञात लोगों की तलाश में रेड की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in