ludhiana-ips-farooqui-promoted-adgp
ludhiana-ips-farooqui-promoted-adgp

लुधियाना: आईपीएस फारूकी हुए एडीजीपी प्रमोट

--पुलिस अधिकारी को है लेखन व शायरी का शौंक लुधियाना, 08 मई (हि.स)। एक ईमानदार छवि के मालिक आईपीएस एम.एफ. फारूकी को पंजाब पुलिस में आईजी से प्रमोट कर एडीजीपी नियुक्त किया गया है।1995 बैच के अधिकारी फारूकी न सिर्फ एक पुलिस ऑफिसर हैं बल्कि देश के एक प्रसिद्ध शायर भी हैं। पुलिस की डयूटी उनका प्रौफेशन है तो लिटरेचर उनका पैशन है। वर्ष 2011 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वही कला के क्षेत्र में उन्हें कई बार कई आवार्डो से नवाजा जा चुका है। लोगों में शांति व मोहब्बत का पैगाम देने वाले इस अधिकारी को साल 2013 में बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार के जन्मदिन पर विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया, वहां इनकी लिखी गई ग़ज़ल को पंजाबी गायक व वर्तमान सासंद हंसराज हंस ने गाया था। लुधियाना के शिंगार सिनेमा कांड में मारे गए लोगों की याद में जांबाज अधिकारी हर वर्ष मुशायरे का आयोजन भी करते हैं। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आकर प्रसिद्ध शायर हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2013 में इनकी लिखी पुस्तक थोड़ा सा मैं को काफी सराहना मिली। कला और साहित्य के प्रचार के लिए बनाई गई संस्था फैज अहमद फैज के अध्यक्ष एडीजीपी मोहम्मद फैयाज फारूकी ने बताया कि इसके अलावा उनकी कविताओं की किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। जबकि रियल लाइफ पर आधारित कहानी वह तीन दिन काफी दिलचस्प किताब है। जिसमें आईपीएस की ट्रेनिंग लेने वालों को प्रौफेशन व जिंदगी का सदेंश दिया गया है। उनका मानना है कि एक पुलिस अधिकारी को नरम दिल होना चाहिए और उसके दिल में इंसानियत होना बहुत जरूरी है। इस से बेहतर समाज बनता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साहित्य के साथ जुड़े रहना समाज में सॉफ्ट अप्रोच होती है। पुलिस की ड्यूटी के साथ लिटरेचर से मुझे एक अलग लगाव है। शायरी से मेरे मन को बहुत सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि मेरी सोच लोगों में आपसी प्यार होना बहुत जरूरी है और हर एक इंसान को मानवता मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार /संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in