government-strict-action-on-child-pornography-two-youths-arrested-for-sharing-objectionable-video-of-child
government-strict-action-on-child-pornography-two-youths-arrested-for-sharing-objectionable-video-of-child

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सरकार सख्त कदम: बच्चे की आपत्तिजन वीडियो शेयर करने पर दो युवक गिरफ्तार

लुधियाना, 11 जून (हि.स.)। इंस्ट्राग्राम पर बच्चे की आपत्तिजन विडियो शेयर करने के आरोप में साइबर सेल लुधियाना की टीम ने दो युवकों अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ आईटी एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान रणजीत तिवाड़ी व दूसरे की विक्रम के रूप में की है। उक्त मामले में कार्रवाई टिपलाइन की शिकायत पर की गई है। एडीसीपी रूपिंदर कौर भट्टी ने शुक्रवार को बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे है। यह अपनी तरह का पहला मामला दर्ज किया गया है। एनसीएमईसी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सपलोटिड चिल्ड्रन आर्गेनाइजन जोकि प्राइवेट संस्था है और गुमहुए बच्चों, यौन शोषण से पीडित बच्चों के बचाव व अन्य सहायक कार्यो के लिए काम करती है। इसी संस्था की तरफ से साइबर टिपलाइन एंड चाइल्ड विकटिम इंडटीफिकेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। आर्गेनाजेशन की तरफ से होम मिनस्ट्री को बच्चों की अलग-अलग आपत्तिजनक विडियों के बारे में शिकायत की गई थी। जिस पर मामलों होम मिनिस्ट्री से पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल के पास पहुंचा और उनकी तरफ से साइबर सेल की ड्यूटी लगाई थी। दोनों मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए एनसीएमईसी की तरफ उपलब्ध करवाई गई जानकारी की जांच की और पता चला कि जिस आईडी से वीडियो वायरल की गई है, एक युवक रणजीत तिवाड़ी मिल्लर गंज लुधियाना का रहने वाला है और दूसरा युवक विक्रम भगवान नगर का रहने वाला है। आरोपित ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी से दो फाइल आगे अपने किसी दोस्त को शेयर की है, जिसमें एक चाईल्ड प्रो ग्राफी की है। जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने आरोपित रणजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही अपनी इंस्ट्रा्ग्राम आईडी से अपने एक करीबी दोस्त को वीडियो शेयर की थी, लेकिन वो विडियो उसने नहीं बनाई थी। इसी तरह दूसरे आरोपित विक्रम ने भी शेयर की गई विडियो के बारे में बताया। एडीसीपी क्राइम रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि इस जांच के दौरान टीम की तरफ से कई पहलू की जांच की गई और टैक्नीकल स्टॉफ से मिल कर सभी आईपी एडरैस व आईडी चेक करने के बाद ही इस नतीजे पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चों के यौन शोषण व चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अगर भविष्य में भी कोई इस तरह की पोस्ट शेयर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in