celebrated-305th-martyrdom-day-of-great-warrior-baba-banda-singh-bahadur
celebrated-305th-martyrdom-day-of-great-warrior-baba-banda-singh-bahadur

महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर का 305वां शहीदी दिवस मनाया

-विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों व हरजोत कमल मोगा विशेष तौर पर समारोह में हुए शामिल मुल्लांपुर दाखा, 09 जून (हि.स.) । यहां के भवन रकबा में बुधवार को महान योद्धा जरनैल व किसानी के मुक्तिदाता शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 305वां शहीदी दिवस मनाया गया । यह समारोह कृष्ण कुमार बावा प्रधान बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की सरपरस्ती में मनाया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, विधायक हरजोत कमल मोगा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, बैरागी मंडल पंजाब के प्रधान बावा रविंदर नंदी,मुख्य संरक्षण बाबा भुपिंदर सिंह पटियाला व मनजीत सिंह सीड़ा आदि शामिल हुए। विधायक ढिल्लों और विधायक हरजोत कमल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन इतिहास में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की 9 जून को 1716 में दिल्ली महरौली में 740 सिंहो व उनके 4 वर्षीय बेटे अजय सिंह की शहादत हुई। बाबा बहादुर जी ने अपने सिंहों के साथ मुगलों को घुटने टकने पर मजबूर कर दिया और उन पर विजय प्राप्त की थी जिसकी दुनिया भर में मिसाल नहीं मिलती। समाज को दी गई इस देन को कभी भी भुलाया नहीु जा सकता। बाबा भुपिंदर सिंह पटियाला, पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा व बावा ने मांग की पीएयू का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखा जाए। बावा रविंदर नंदी ने इस बात पर जोर दिया कि बाबा जी की निडरता की बात युवा पीढ़ी तक पहुंचाई जाए। इस समारोह में करनैल सिंह गिल, बलवंत सिंह धनौआ, दर्शन दास, एडवोकेट सतवंत सिंह तलवंडी, रविंदर सिंह सैणी, रणजीत सिंह बिल्ला, दलजीत सिंह,जगदीप सिंह लोटे, सुखविंदर सिंह जगदेव, अजमेर सिंह मुल्लांपुर, मनजीत सिंह मोगा, कुलविंदर सिंह चाने,रेशम सिंह सगू,सुच्चा सिंह तुगल व अमरदीप सिंह सोनी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थाना समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in