bribing-aetc-in-jalandhar-overcomes
bribing-aetc-in-jalandhar-overcomes

जालन्धर में एईटीसी को रिश्वत देता काबू

चंडीगढ़/ जालंधर , 11 मई (हि.स.) पंजाब विजीलैंस ब्यूरों ने मंगलवार को एक ट्रैप लगा कर जालंधर में तैनात एईटीसी दपिंदर सिंह गरचा को रिश्वत देने के आरोप में एक प्राइवेट व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सरकारी अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश करते हुए परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना जालंधर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान जालंधर के कालिया मोहल्ला के रहने वाले वरूण महाजन के रूप में की गई है। आरोपी को मानयोग कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। जानकारी देते हुए चीफ डायरेक्टर-कम-डी.जी.पी विजीलैंस ब्यूरों पंजाब बी.के.उप्पल ने बताया कि विभाग की तरफ राज्य में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे है। एसीएसटी (जी.एस.टी) जालंधर दपिंदर सिंह गरचा ने विजीलैंस ब्यूरों को अपनी शिकायत में बताया था कि जालंधर रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से पहुंची तम्बाकू की खेप को बिना जी.एस.टी अदा किए छोड़ने के ऐवज में आरोपी वरूण महाजन 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की पेशकश कर रहा था और आरोपी पिछले काफी समय से इस बात को लेकर उन्हें परेशान कर रहा था। जब कि विभाग की तरफ से आरोपी पर विभाग को टैक्स व जुर्माना जमा करने के लिए कहा जा रहा था। ब्यूरों की तरफ से शिकायत की जांच के बाद उक्त आरोपी वरूण महाजन को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में गरचा को रिश्वत देते हुए मौके पर ही काबू कर लिया गया। आरोपी से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in