PM मोदी ने मध्य प्रदेश को दी वंदे भारत की सौगात, हजारों यात्रियों को होगी सहूलियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह पीएम बने तो उन्होंने संकल्प लिया कि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा.
PM मोदी ने मध्य प्रदेश को दी वंदे भारत की सौगात, हजारों यात्रियों को होगी सहूलियत

भोपाल, एजेंसी।प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भोपाल के रानी कमलनापति स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर और तेज हो जाएगा। ये ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों, कारोबारियों के लिए नई सुविधा लेकर आएगी। भारत अब नई सोच, नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। बीते नौ वर्षों से हमारा निरंतर ये प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ नेटवर्क बने। आज रेलवे में कैसे आधुनिकीकरण हो रहा है, इसका एक उदाहरण विद्युतीकरण का काम भी है। आज आप आए दिन सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।

विरोधियों पर भी निशाना साधा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब यह कार्यक्रम तय हुआ तो मुझे बताया गया कि 1 अप्रैल को कार्यक्रम है। मैंने कहा कि 1 अप्रैल को क्यों रखा है? जब अखबार में खबर आएगी कि मोदी जी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, तो हमारे कांग्रेस के मित्र बयान देंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएगा।

2014 में इन्होंने मोदी की इमेज धूमिल करने का संकल्प

उन्होंने कहा कि देश में विकास के लिए हो रहे प्रयासों के बीच आपको एक बात बताना चाहता हूं। 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे। इसके लिए संकल्प भी घोषित किया है। इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं तो कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। यह लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दें। आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है, इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं। नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। 2014 में इन्होंने मोदी की इमेज धूमिल करने का संकल्प लिया और अब संकल्प लिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

स्टेशन पर रुकना सजा जैसा लगता था

उन्होंने कहा कि पहले रेलवे स्टेशन पर रुकना सजा जैसा लगता था। ट्रेन कई घंटे लेट चलाते थे। आज ये शिकायतें कम हैं। अब सफर के दौरान अगर किसी यात्री को शिकायत होती है, तो त्वरित कार्रवाई की जाती है। इमरजेंसी की स्थिति में भी बहुत कम समय में सहायता पहुंचाई जाती है।

रानी कमलापति स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रधानमंत्री के साथ थे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in