झारसुगुडा विस उपचुनावः मतगणना के 13वें राउंड में बीजद उम्मीदवार 34 हजार से अधिक मतों से आगे

ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 13वें राउंड में बीजद उम्मीदवार दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के टंकधर त्रिपाठी से 34 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।
File Photo
File Photo

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 13वें राउंड में बीजद उम्मीदवार दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के टंकधर त्रिपाठी से 34 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। 13वें राउंड की मतगणना के बाद दीपाली दास को 76, 984, टंकधर त्रिपाठी को 42, 689 और कांग्रेस उम्मीदवार को 3, 664 वोट मिले हैं।

यह सीट राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास के हत्या के बाद खाली हुई थी । बीजद ने दिवंगत नेता नव किशोर दास की बेटी दीपाली दास को उम्मीदवार बनाया है । 10 मई को इस विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ था ।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in