MP News: अग्निवीर आनलाइन परीक्षा आज सोमवार से, भोपाल में तीन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

अग्निवीर भर्ती की इस बार लिखित परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी। इसके बाद शारीरिक परीक्षा आयोजित होगी।
MP News: अग्निवीर आनलाइन परीक्षा आज सोमवार से, भोपाल में तीन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

भोपाल, एजेंसी। अग्निवीर भर्ती के लिए आज सोमवार से 26 अप्रैल 2023 तक सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नौ जिलों भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के अभ्यार्थियों की आनॅलाइन परीक्षा ईडीसीआईएल द्वारा भोपाल में तीन केन्द्रों पर आयोजित होगी।

आनॅलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

आनॅलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आनॅलाइन जारी हो चुके हैं। परीक्षा केन्द्रों आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड ट्रिनिटी 1, श्री जयराम एजुकेशन सोसाइटी कोकटा बाईपास रोड, रायसेन रोड, भोपाल, डिजिटल जोन आईडीजेड ट्रिनिटी 2 हेडवे 2 कोकटा बाईपास रोड, रायसेन रोड भोपाल, आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड गांव आदमपुर रायसेन रोड, भोपाल पर होंगी।


एडमिट कार्ड भारतीय सेना की साईट डाउनलोड करें
अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की साईट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियों की परीक्षा केन्द्र का पता और परीक्षा का समय एडमिट कार्ड पर चिन्हित है। सभी अभ्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड, फोटो आईडी प्रुफ साथ में परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड और आधार कार्ड, फोटो आईडी प्रुफ के बिना किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में दाखिल नहीं किया जाएगा।


Related Stories

No stories found.