230-crore-heroin-recovered
230-crore-heroin-recovered

2.30 करोड़ की हेरोइन बरामद

डीमापुर (नगालैंड), 30 अप्रैल (हि.स.)। असम-नगालैंड सीमा पर स्थित असम के गोलाघाट जिले के लाहरीजान इलाके से पुलिस ने साबुन के बक्से में भरकर ले जाई जा रही हेरोइन को ट्रक के साथ जब्त कर लिया। जब्त हीरोइन का वजन 3.31 ग्राम है। इसका बाजार मूल्य दो करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह घटना सुबह 7.10 बजे की है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगालैंड के मुख्य वाणिज्यिक शहर डीमापुर से असम के नगांव शहर के लिए ट्रक में लादकर ले जाए जा रहे हीरोइन को सीमा पर बरामद की है। लाहरीजान थाना पुलिस ने सड़क पर 12 चक्का वाले एक ट्रक संख्या एएस 01 ईसी 9450 की तलाशी ली गयी। लाहरीजान थाना के एसआई मनुज्वल गोगोई के नेतृत्व में ली गई इस तलाशी में 27 साबुन के बक्से में भरकर ले जाए जा रहे हेरोइन को पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक के चालक नजरुल इस्लाम को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार ट्रक चालक मोरीगांव जिले के मैराबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। बाद में बरामद किए गए ड्रग्स को बोकाजान के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर की मौजूदगी में औपचारिक रूप से जब्त किया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश

Related Stories

No stories found.