Ujjain: एक साथ पांच रूपों में दर्शन देंगे भगवान महाकाल, भक्तों की होगी हर कामना पूरी

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार को भगवान का पंचमुखारविंद शृंगार होगा। अवंतिकानाथ भक्तों को एक साथ पाचं रूपों में दर्शन देंगे।
mahakal
mahakal

उज्जैन, एजेंसी। अवंतिकानाथ बाबा महाकाल का मंगलवार को पंचमुखारविंद शृंगार किया जाएगा। भगवान महाकाल अपने भक्तों को एक साथ पाचं रूपों में दर्शन देंगे।


पांच रूपों में किया जाता है शृंगार
महाशिवरात्रि के बाद वर्ष में एक बार भगवान महाकाल का पांच रूपों में शृंगार किया जाता है। महाकाल मंदिर की परंपरा के अनुसार मंगलवार को दोपहर तीन बजे संध्या पूजा होगी। इसके बाद पुजारी भगवान को मनमहेश, उमा-महेश, शिवतांडव, होलकर तथा छबीना मुखारविंद धारण कराकर एक साथ पांच रूप में भगवान का शृंगार करेंगे।

चिंतामन गणेश मंदिर में मेला

3 से 5 मार्च तक इतिहास समागम के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी विक्रम कीर्ति मंदिर सभागृह में होगी। 5 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन फ्रीगंज स्थित टावर चौक पर रात 9 बजे से होगा। 9 से 10 मार्च को महर्षि सांदीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा चिंतामन गणेश मंदिर परिसर में मेला लगेगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in