मध्‍य रेल मुख्‍यालय सीएसएमटी में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न
मध्‍य रेल मुख्‍यालय सीएसएमटी में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न

मध्‍य रेल मुख्‍यालय सीएसएमटी में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न

मुंबई, 29 सितंबर, (हि. स.)। मध्य रेल मुख्यालय, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में 28 सितंबर 2020 को मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 169वीं एवं 170वीं संयुक्त बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, मुंबई के प्रतिनिधि के रूप में विश्वनाथ झा, उप निदेशक (प्रशिक्षण) तथा श्रीमती सुष्मिता भट्टाचार्य, उप निदेशक (कार्यान्वयन) माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप के माध्यम से सहभागी हुए। बैठक के प्रारंभ में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संक्षेप में बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक की कार्यवाही के अगले चरण में बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी आदित्य शर्मा ने मुख्यालय में 14.09.2020 से 28.09.2020 तक मनाए गए हिंदी पखवाड़े के दौरान ऑनलाइन आयोजित हिंदी निबंध, स्लोगन, कविता पाठ तथा सुलेखन प्रतियोगिताओं में सफल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने सभी सदस्यों से धारा 3(3) के शत-प्रतिशत अनुपालन की ओर विशेष ध्यान देने तथा टिप्पण, डिक्टेशन आदि में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आग्रह किया इसके पश्चात बैठक के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों से जनसंपर्क से जुड़ी मदों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग के संबंध में निरंतर जागरूकता बरतने, गृह मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय द्वारा लागू की गई प्रोत्साहन योजनाओं में भाग लेने तथा रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया ऐप ‘रेल राजभाषा’ एंड्राइड फोन में डाउनलोड करने का आग्रह किया। इसके पश्चात उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार ने बैठक की कार्यसूची की विभिन्न मदों पर सभी सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपस्थित हिंदी शिक्षण योजना के विश्वनाथ झा, उप निदेशक (प्रशिक्षण) तथा श्रीमती सुष्मिता भट्टाचार्य, उप निदेशक (कार्यान्वयन) ने मध्य रेल पर हिंदी में किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in