western-railway39s-14-special-trains-operational-period-extended-bookings-will-be-from-february-1-and-2
western-railway39s-14-special-trains-operational-period-extended-bookings-will-be-from-february-1-and-2

पश्चिम रेलवे की 14 विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि विस्तारित, एक और दो फरवरी से होगी बुकिंग

मुंबई, 31 जनवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से पटना, सहरसा, जैसलमेर, जम्मू तवी एवं हरिद्वार, गांधीधाम से तिरुनेलवेली एवं भागलपुर, इंदौर से पटना, ओखा से हावड़ा, पोरबंदर से हावड़ा, उधना से बनारस (मंडुआडीह) और भुज से बरेली तक और इन्हीं मार्गों पर विपरीत दिशाओं में चलाई जा रही 14 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को अतिरिक्त फेरों के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09271/09272 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 01.40 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09272 पटना- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल पटना से बुधवार 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी, 2021 से 28 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जं., इटारसी जं., नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 02913/02914 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट महोत्सव विशेष (24 फेरे) : ट्रेन नंबर 02913/02914 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी, 2021 से 25 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02914 सहरसा- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल मंगलवार को सहरसा से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 फरवरी, 2021 से 27 अप्रैल , 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना जं., बेगूसराय और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टीयर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस शुक्रवार को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल जैसलमेर से शनिवार को 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी, 2021 से 1 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, महेसाणा जंक्शन, ऊंझा, पालनपुर जं., आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, ओसियान, फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (24 फेरे) : ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से शनिवार को 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.05 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी, 2021 से 24 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09028 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल सोमवार को जम्मू तवी से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, महेसाणा जंक्शन, ऊंझा, पालनपुर जं., आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड, देगाना जंक्शन, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू, सादुलपुर जंक्शन, हिसार, बरवाला, धूरी जं., लुधियाना जं., जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09017/09018 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस - हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल बुधवार 13.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 15.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 28 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल गुरुवार को हरिद्वार से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 फरवरी से 29 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जं., मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन जं., गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे। 6). ट्रेन नंबर 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक सोमवार को 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.35 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल हर गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.40 बजे छूटेगी और शनिवार को 02.35 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 फरवरी, 2021 से 29 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, मडगांव, कारवार, मंगलुरु जं., कोझीकोड, शोरानूर, त्रिसूर, एर्नाकुलम, कायाकुलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोइल टाउन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम- भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 20.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 09423 भागलपुर- गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल हर सोमवार को भागलपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी, 2021 से 3 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटिया गंज, बेतिया, सगौली, बापू धाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 09313/09314 इंदौर- पटना द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल (52 यात्रा) : ट्रेन नंबर 09313 इंदौर-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 13.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से 28 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09314 पटना- इंदौर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को पटना से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, ललितपुर, झांसी जंक्शन, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जं स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नंबर 09321/09322 इंदौर- पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल [24 फेरे] ट्रेन नंबर 09321 इंदौर- पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल इंदौर से प्रत्येक शनिवार को 13.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी, 2021 से 24 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09322 पटना- इंदौर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को पटना से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, झांसी जंक्शन, ओराई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद जंक्शन, अकबरपुर, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 02905/02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (24 फेरे) : ट्रेन नंबर 02905 ओखा- हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ओखा से प्रत्येक रविवार को 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी, 2021 से 25 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा- ओखा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 21.10 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 16.30 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 फरवरी, 2021 से 27 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद, आणंद जं., वडोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, बडनेरा जं., नागपुर, गोंदिया जंक्शन, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जं., चम्पा जंक्शन, रायगढ़, झारसुगुड़ा जं., राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जं. और खड़गपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 11). ट्रेन नंबर 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष (52 फेरे) : ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर- हावड़ा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल हर बुधवार और गुरुवार को पोरबंदर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः शुक्रवार और शनिवार को 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी, 2021 से 29 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को 21.10 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः रविवार और सोमवार को 15.40 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से 1 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., वडोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, भुसावल जं., अकोला जंक्शन, बडनेरा जं., नागपुर, गोंदिया जंक्शन, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर जंक्शन, भाटापारा, बिलासपुर जं., चम्पा जं., रायगढ़, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जं. और खड़गपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 12). ट्रेन नंबर 09057/09058 उधना-बनारस (मंडुआडीह) साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (26 फेरे) : ट्रेन नंबर 09057 उधना- बनारस (मंडुआडीह) साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल हर शुक्रवार को 20.35 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 21.00 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09058 बनारस- उधना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को बनारस से 04.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी, 2021 से 2 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव जं., भुसावल जं., खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर जं., प्रयागराज छेवकी और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 13). ट्रेन नंबर 04322/04321 भुज-बरेली स्पेशल (32 फेरे) : ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को भुज से 18:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04321 बरेली- भुज स्पेशल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से सुबह 06:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीधाम, सामाखियाली, भिलडी, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 14). ट्रेन नं 04312/04311 भुज-बरेली स्पेशल (24 फेरे) : ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली स्पेशल मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी, 2021 से 26 फरवरी, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04311 बरेली-भुज स्पेशल बरेली से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 06:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी, 2021 से 27 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीधाम, सामाखियाली, ध्रांगंध्रा, विरमगाम, आम्बली रोड, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 04322, 04312, 09271, 09017, 09424, 09313 एवं 09205 की बुकिंग 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन नंबर 02929, 09451 एवं 09057 की बुकिंग 1 फरवरी व ट्रेन नंबर 02913, 09027, 09321 एवं 02905 की बुकिंग 2 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ये विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in