western-railway-will-run-10-more-special-trains-booking-will-start-tomorrow
western-railway-will-run-10-more-special-trains-booking-will-start-tomorrow

10 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई, 17 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों लिए 10 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09215/09216 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09215 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09216 हिसार- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार को 15.10 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, देगाना जंक्शन, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू और सादुलपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 09233/09234 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 17.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 तक अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09234 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 02965/02966 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02965 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02966 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 18.55 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड और मारवाड़ जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 02949/02950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02949 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09055/09056 वलसाड-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09055 वलसाड- जोधपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को वलसाड से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर- वलसाड स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 18.40 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 08.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 09243/09244 वलसाड-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09243 वलसाड- कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को वलसाड से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09244 कानपुर- वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल कानपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 08.00 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.40 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, पालधी, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और ओरई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09204/09203 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार को 00.50 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद- पोरबंदर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.05 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी, कल्याण, पुणे, दौंड, सोलापुर, कालाबुरगी, वाडी, तंदूर और बेगमपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02908 हापा- मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार को 21.40 बजे हापा प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को मडगांव से 11.20 बजे छूटेगी और अगले दिन प्रातः 09.35 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नंबर 09345/09346 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09345 रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रतलाम से प्रतिदिन 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09346 भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल भीलवाड़ा से प्रतिदिन 03.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 09.40 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नामली, बडायला चौरासी, जावरा, ढोढर, दलौदा, मंदसौर, पिपलिया, मल्हारगढ़, हरकियाखाल, नीमच, बीसलवास कलां, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, गम्भीरी रोड, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, डेट, गंगरार, हमीरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 09348/09347 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09348 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर विशेष प्रतिदिन 10.00 बजे रतलाम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 14.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.05 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगांवां, प्रीतम नगर, रुनीजा, सुंदराबाद, बाडनगर, पीरझालार, गौतमपुरा रोड, ओसरा, फतेहाबाद चंद्रावती जं., अजनोद, बालौदा टाकून, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर, सैफीनगर हॉल्ट, लोकमान्य नगर, राजेंद्र नगर और राऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09345, 09347 एवं 09348 की बुकिंग 18 फरवरी, 2021 से, ट्रेन नंबर 09215, 09204, 09233 एवं 09055 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 02965, 02949, 09243 और 02908 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09345/09346 एवं 09347/09348 की अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन होगी, जबकि अन्य ट्रेनों के लिए यह अवधि 120 दिन रहेगी। निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी : ट्रेन नंबर 09083/09084 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 28/02/2021 से और मुजफ्फरपुर से 02/03/2021 से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 01/03/2021 से और गोरखपुर से 03/03/2021 से रद्द रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in