western-railway-tomorrow-jumbo-block-between-santacruz-and-goregaon-stations
western-railway-tomorrow-jumbo-block-between-santacruz-and-goregaon-stations

पश्चिम रेलवे का कल सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

मुंबई, 23 जनवरी, (हि. स.)। ट्रैक सिगनलिंग तथा ओवर हेड उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 24 जनवरी, 2021 को सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर जम्बो ब्लॉक रखा जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन धीमी लाइन की ट्रेनों को सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जायेगा। इसलिए धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को विले पार्ले स्टेशन पर प्लेटफॉर्म सं. 5/6 की फास्ट लाइनों पर डबल हॉल्ट दिया जायेगा तथा राम मंदिर स्टेशन की फास्ट लाइन पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण यहां ट्रेनें नहीं ठहरेंगी। ब्लॉक के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in