western-railway-bandra-terminus---barauni-special-train-expands
western-railway-bandra-terminus---barauni-special-train-expands

पश्चिम रेलवे : बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

मुंबई, 12 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरे को विस्तारित करने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से शनिवार, 15 मई को 19:25 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 15:40 बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09098 बरौनी-बांदा टर्मिनस स्पेशल मंगलवार, 18 मई को बरौनी जंक्शन से 06:30 बजे छूटेगी और गुरुवार को 04:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, शयनयान और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। यह स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 09097 के विस्तारित फेरे की बुकिंग 13 मई से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in