western-railway-additional-member-of-railway-board-inspects-lower-parel-factory
western-railway-additional-member-of-railway-board-inspects-lower-parel-factory

पश्चिम रेलवे : रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ने लोअर परेल कारखाने का निरीक्षण किया

मुंबई, 25 जनवरी, (हि. स.)। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (रेलवे भंडार) वी. आर. मिश्रा ने पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय-चर्चगेट में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित किया तथा लोअर परेल कारखाना और पश्चिम रेलवे के भंडार डिपो का गहन निरीक्षण किया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वी. आर. मिश्रा ने प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक/पश्चिम रेलवे, मुख्य कारखाना प्रबंधक/लोअर परेल कारखाना तथा पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 22 जनवरी को लोअर परेल कारखाना एवं उससे संबद्ध भंडार डिपो का निरीक्षण किया। मिश्रा द्वारा एलएचबी कोचों के अनुरक्षण संबंधी गतिविधियों तथा उसके मटेरियल फ्लो की एसोसिएटेड सप्लाई चेन का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने लोअर परेल कारखाने के प्रशिक्षण केन्द्र में संस्थापित अत्याधुनिक ऑटोमैटिक स्टोरेज एंड रिट्रीवल सिस्टम तथा वेल्डिंग सिम्यूलेटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जीरो स्कै्रप क्षेत्रों को भी देखा और पश्चिम रेलवे के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा जीरो स्कै्रप मिशन के अंतर्गत प्राप्त उपलब्धि की सराहना भी की। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (रेलवे भंडार) मिश्रा ने लोअर परेल कारखाने में यूजर डिपो मॉड्यूल (यूडीएम) के क्रियान्वयन की भी प्रशंसा की। इसके पश्चात एएम/आरएस ने अपर महाप्रबंधक, प्रमुख विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में एक बैठक सम्बोधित की। बैठक के दौरान एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें यूडीएम के कार्यान्वयन, गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम), इन्वेंट्री निष्पादन और स्क्रैप निष्पादन आदि सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। ए एम/आर एस ने स्क्रैप निपटान के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और कारखाना तथा पटरियों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। मिश्रा ने भारतीय रेल पर उच्चतम स्कै्रप बिक्री का आंकड़ा हासिल करने के लिए भी पश्चिम रेलवे को सराहा। साथ ही कारखानों में यूडीएम के 100 प्रतिशत कार्यान्वयन और सभी जोनल रेलों के बीच जेम (जीईएम) पोर्टल के माध्यम से माल और सेवाओं के उच्चतम खरीद की भी सराहना की। उन्होंने व्यय नियंत्रण और इन्वेंट्री प्रबंधन के लिए वस्तुओं की आवश्यकताओं की समीक्षा की तारीफ की और पश्चिम रेलवे द्वारा निष्पादित सराहनीय कार्य की प्रशंसा के रूप में पुरस्कार की घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in