weekly-superfast-special-trains-between-mumbai-hatia-and-santragachi-booking-from-tomorrow
weekly-superfast-special-trains-between-mumbai-hatia-and-santragachi-booking-from-tomorrow

मुंबई-हटिया और संतरागाछी के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग कल से

मुंबई, 05 जून (हि.स.)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी-हटिया और एलटीटी-संतरागाछी के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है- सीएसएमटी - हटिया - सीएसएमटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप) : 02405 स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 13, 20 एवं 27 जून (3 ट्रिप) को 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.30 बजे हटिया पहुंचेगी। इसी तरह 02406 स्पेशल ट्रेन शुक्रवार दिनांक 11, 18 एवं 25 जून (3 ट्रिप) को हटिया से 17.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा व राउरकेला स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 16 शयनयान और 4 द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है। एलटीटी - संतरागाछी - एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप) : 02497 स्पेशल ट्रेन एलटीटी से शुक्रवार दिनांक 11.6.2021, 18.6.2021, 25.6.2021 (3 टिप्स) को 13.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.35 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इसी तरह 02498 स्पेशल ट्रेन बुधवार दिनांक 9, 16 एवं 23 जून (3 ट्रिप) को सांत्रागाछी से 18 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर व खड़गपुर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 16 शयनयान और 4 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन संख्या 02405 और 02497 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 6 जून से शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in