revised--ration-shops-will-remain-open-in-maharashtra-from-seven-to-eleven-o39clock
revised--ration-shops-will-remain-open-in-maharashtra-from-seven-to-eleven-o39clock

संशोधित- महाराष्ट्र में सुबह सात से ग्यारह बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें

मुंबई, 19 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र में राशन की दुकानें सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे तक यानी चार घंटे तक खुली रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला भीड़ कम करने के लिए लिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई में सोमवार को मंत्रालय में हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। कोरोना को लेकर उपमुख्यमंत्री पवार ने मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई थी । इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, एफडीए मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थेथे। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादित करनेवाले संयंत्रों की स्थापना शीघ्र करने का निर्देश उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिया है। पवार ने कहा कि दो से तीन सप्ताह में स्थापित हो सकने वाली परियोजनाओं की खरीदी प्रक्रिया को पूरा कर संबंधित जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त तत्काल शुरू करें। पेट्रोलियम, फर्टिलाइजर कंपनियों और रिफाइनरी उद्योग जैसे संस्थानों से ऑक्सीजन प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू करें। कई उद्योगों में ऑक्सीजन निर्माण करनेवाले संयंत्र बंद है। उसकी तलाश करके संयंत्र तत्काल ठीक किए जाएं। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोरोना प्रतिबंधक उपाय के लिए पालक सचिव, जिला प्रशासन और मंत्रालय के अधिकारी जिम्मेदारी लें। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in