retail-traders-get-relief-in-lock-down-bjp-business-front
retail-traders-get-relief-in-lock-down-bjp-business-front

लॉक डाउन में खुदरा व्यापारियों को राहत मिले:भाजपा व्यापारी मोर्चा

मुंबई, 27 मई (हि. स.)।कोरोना की दूसरी लहर में जारी सख्त लॉक डाउन के चलते आर्थिक समस्या का सामना कर रहे खुदरा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राहत की मांग की है। लॉक डाउन के चलते जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा बंद अन्य दुकानों के मालिक और कर्मचारी की स्थिति दयनीय हो गई है। खुदरा व्यपारियों की समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश व्यापारी मोर्चा के महासचिव महेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खुदरा व्यापारियों के लिए लॉक डाउन में ढील देने को मांग की है। महेंद्र जैन ने कहा कि लॉकडाउन में सिथिलता देकर खुदरा व्यापारियों को दुकान खोलने के अवसर उपलब्ध कराया जाए। सरकार उन्हें सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दे सकती है। विश्वास दिलाता हूं कि सभी व्यापारी सरकार के नियमों का पालन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कारखानों को चलाने की अनुमति है। लेकिन वहां से तैयार होने वाला माल कौन से दुकानों से बेचा जाएगा। इसके लिए दुकानें खुलना जरूरी है। सरकार को विचार करना चाहिए। साथ ही छोटे बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स, कमर्शियल टैक्स में छूट दी जानी चाहिये। पिछले 3 महीने से जीवन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी अन्य दुकानें बंद हैं। उनके मालिक और कर्मचारी अब जीवनयापन के लिए मजबूर होने लगे हैं।वे आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे वक्त में सरकार से सहयोग की अपेक्षा है। बतादें कोरोना की पहली लहर के लॉक डाउन से बस उबरने की तैयारी में जुटे खुदरा व्यापारियों की कोरोना की दूसरी लहर में लगे लॉक डाउन ने कमर तोड़ दी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भीतर खुदरा व्यापारियों की हालत बहुत ही नाजुक हो गई है। पिछले तीन महीने से बंद दुकानों और व्यवसाय के चलते खुदरा व्यापारी अब आर्थिक तंगी से जुझने लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in