
मुंबई 9 फरवरी ( हि स ) । नवी मुंबई के उरण समुद्र किनारे जहाजों से डीजल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है। गिरोह के तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई पनवेल क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने उरण के पाणजे स्थित समुद्र खाड़ी में डीजल की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी अखिलेश वसंत राबकुमार , लक्ष्मण पप्पू वाल्मीकि उर्फ़ बेटा और दिनेश अर्जुन गायकवाङ उर्फ़ कडया को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तेल तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बोट , तीन हजार लीटर स्प्रिट ,हाईस्पीड इस तरह 12 लाख 40 हजार के सामान जब्त किए है। हिंदुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in