महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक रहेगा सामान्य मौसम

normal-weather-will-prevail-in-maharashtra-for-the-next-three-days
normal-weather-will-prevail-in-maharashtra-for-the-next-three-days

मुंबई, 30 जून (हि.स.)। मुंबई, ठाणे, पालघर सहित पूरे महाराष्ट्र में शनिवार तक सामान्य मौसम रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में मेघ गर्जना के साथ बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। मानसून ने अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले जोरदार दस्तक दी थी। मुंबई सहित ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और रायगढ़ में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ था। मूसलाधार बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार रोक दी थी। हालांकि इसके बाद के दिनों में मानसूनी हवाओं का रुख धीमा पड़ गया है। पिछले कई दिनों से धूप, बदली, हल्की बूंदाबांदी और मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी शनिवार तक मुंबई सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों को ग्रीन जोन में रखा है। अगले 3 दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ घाट और पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश का अनुमान भी व्यक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in